एटा, अक्टूबर 9 -- 10 हजार की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल और उसके साथी को पकड़ लिया। लेखपाल ने अपने घर पर पैसा देने के लिए किसान को बुलाया था। जैसे ही किसान ने पैसा दिया वैसे ही टीम ने छापामार उसके पास से रिश्वत के रुपये सहित पकड़ लिया। कानूनी प्रक्रिया के बाद टीम लेखपाल को मेरठ ले गई। थाना पिलुआ क्षेत्र के निवासी संतोष कुमार का राजस्व से संबंधित वाद कोर्ट में विचाराधीन है। मामले में लेखपाल के माध्यम से रिपोर्ट मांगी जा रही थी। आरोप है कि रिपोर्ट लगाने के लिए दस हजार रुपये मांगे जा रहे थे। इसके बाद पीड़ित ने तीन अक्तूबर को लेखपाल राजकुमार वर्मा निवासी हजरतपुर थाना मिरहची हाल पता कासगंज रोड की एंटी करप्शन विभाग से शिकायत की। शिकायत के बाद टीम सक्रिय हो गई और कार्रवाई शुरु की। गुरुवार को प्राइवेट युवक के माध्यम से किसान को ल...