फतेहपुर, अक्टूबर 16 -- यूपी भ्रष्ट अफसरों और कर्मचारियों पर ऐक्शन पर ऐक्शन हो रहा है। पिछले दिनों कई जिलों में एंटी करप्शन टीम ने कर्मचारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। गुरुवार को एंटी करप्शन की टीम ने फतेहपुर में कार्रवाई की। इस कार्रवाई में एसडीओ प्रेमचंद्र यादव और उसके सहयोगी को टीम ने गिरफ्तार कर लिया। एसडीएम और उनके सहयोगी ने बिजली बिल में संशोधन कराने के नाम पर उपभोक्ता से 30 हजार रुपये मांगे थे। पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन प्रयागराज की टीम गुरुवार को एसडीओ दफ्तर पहुंची और एसडीओ को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। एसडीओ के साथ उसके सहयोग को भी ने पकड़ा। दोनों के खिलाफ एसडीओ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शहर के सिविल लाइन निवासी विकास सिंह भदौरिया के पिता राजेन्द्र सिंह भदौरिया के नाम आवासीय बिजली कनेक्शन ...