नई दिल्ली, अगस्त 1 -- यूपी के बदायूं में सीजीएसटी विभाग ने मेडिकल पर 10 हजार रुपये माह की नौकरी करने वाले युवक के लिए 4.82 करोड़ सीजीएसटी जमा करने का नोटिस थमा दिया है। नोटिस जैसे ही युवक के हाथ में पहुंचा तो उसके होश उड़ गये। नोटिस आने के बाद युवक का परिवार भी परेशान है। शहर के समीप लगे गांव नौशेरा का रहने वाला रामबाबू लावेला चौक के समीप स्थित सोनू मेडिकल पर बतौर सेल्समैन नौकरी करता है। यहां उसे काम के बदले में 10 हजार रुपये माह मिलते हैं। रामबाबू यहां काम करने के साथ-साथ ऑनलाइन नौकरी तलाश रहा था। इसी बीच एक युवती ने नौकरी का झांसा देकर उससे आधार एवं पैन कार्ड ले लिये। इसके बाद मैसर्स पाल इंटरप्राइजेज के नाम से फर्म का रजिस्ट्रेशन कराकर 27 करोड़ रुपये का व्यापार कर डाला और जीएसटी रिटर्न दाखिल न होने पर सीजीएसटी (सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसे...