शाहजहांपुर, नवम्बर 21 -- अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कटरा पुलिस को शुक्रवार देर रात एक और सफलता मिली। थाना कटरा पुलिस ने 10 हजार के इनामी अपराधी शानू पुत्र ताहिर (23 वर्ष), निवासी कमलनैनपुर, थाना कांट को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी हत्या के प्रयास, गोकशी, गैंगस्टर, एनडीपीएस, चोरी और अवैध शस्त्र जैसे गंभीर मामलों में वांछित चल रहा था। एसपी राजेश द्विवेदी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक जुगुल किशोर पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम गुरुवार-शुक्रवार की रात क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और तलाश वांछित अपराधियों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान करीब 12:55 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित इनामी आरोपी शानू नहर पटरी की ओर आता दिखाई दे रहा है। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस पहुंचते ही आरोपी न...