आजमगढ़, दिसम्बर 31 -- आजमगढ़, संवाददाता। सरायमीर थाना क्षेत्र के नरदह पुलिया के पास बुधवार की भोर में हुई मुठभेड़ में गोली लगने से 10 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया। उसके पास से तमंचा-कारतूस, नकदी बरामद हुए। वह जीओ टावर से बैट्री चोरी की घटना में आरोपी था, पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। सरायमीर थानाध्यक्ष निहारनंदन कुमार ने बताया कि बुधवार की भोर में क्षेत्र में भ्रमण पर थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की घटना में वांछित 10 हजार रुपये का इनामी बदमाश नंदाव से सरायमीर की ओर आ रहा है। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ने उप निरीक्षक अभिषेक सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मियों के साथ नरदह पुलिया के पास घेरा बंदी कर दी। कुछ समय पश्चात नंदाव की ओर से एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखकर बदमाश भागने ...