सिद्धार्थ, मार्च 19 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। शिवनगर डिड़ई थाना की पुलिस ने मंगलवार को 10 हजार रुपये के इनामिया आरोपित कोटेदार को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ राशन की काला बाजारी करने के आरोप में केस दर्ज था। वह तभी से फरार था। पुलिस उसकी तलाश में थी। थानाध्यक्ष शशांक कुमार सिंह ने बताया कि सियाराम पुत्र घिसियावन निवासी निसहर थाना शिवनगर डिड़ई के खिलाफ 2024 में प्रशासन की ओर से धारा 318(4),316(5) बीएनएस व 3/7 ईसी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया था। उस पर आरोप था कि कार्ड धारकों को राशन न देकर खुले बाजार में बेच दिया करता था। केस दर्ज करने के बाद से ही उसकी तलाश चल रही थी। वह फरार था। उस पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। मंगलवार को जानकारी मिली कि वह गांव में मौजूद है। सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने उसे निसहर से गि...