लातेहार, मई 4 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में लगभग 10 हजार कार्डधारियों का अब तक इकेवाईसी होना बाकी है। इसके मद्देनजर सरकार की ओर से 30 जून तक उन कार्डधारियों का इकेवाईसी करने का समय बढ़ा दिया गया है। पहले 30 अप्रैल तक सभी कार्डधारियो का इकेवाईसी कर लेना था,लेकिन उस समय तक सभी कार्डधारियो का इकेवाईसी संभव नही हो सका। बता दे कि जविप्र दुकानों में 98820 कार्डधारियो का इकेवाईसी करना था,लेकिन अब तक लगभग 88 हजार से कुछ अधिक कार्डधारियों का इकेवाईसी हो गया है। बताया जाता है कि जविप्र की ई पॉश मशीन का प्रायः सर्वर डाउन रहने के कारण भी अब तक लगभग 10 हजार कार्डधार्रियों का इकेवाईसी नही हो पाया है। प्रभारी एमओ रामनाथ यादव ने बताया कि सभी जविप्र के डीलरों को 30 जून तक हरहाल में उन बचे कार्डधारियो का इकेवासी करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन का...