मुंगेर, अगस्त 17 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में 20 वर्षों से लगातार बिहार आगे बढ़ रहा है। बिहार की सड़कें चकाचक हो गयी है। बिहार की 38 में 36 जिलों में रेलवे की कनेक्टीवीटी अच्छी है। उसमें मुंगेर महत्वपूर्ण है। यहां के रेल कारखाना का सर्वांगीण विकास के लिए रेलमंत्री ने ना सिर्फ विकास का वायदा किया, बल्कि सर्वे टीम लगाकार यहां नई इंफ्रास्ट्रक्चर और फंड की व्यवस्था की है। गति शक्ति यूनिट टीम ने इस दिशा में कार्य शुरू कर दी है। यह बातें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने शनिवार को जमालपुर स्टेशन से पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि राज्य का विकास चार बिन्दुओं से होता है। इसमें रेलवे अहम है। दिवंगत पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने मुंगेर गंगा रेलब्...