गोरखपुर, सितम्बर 9 -- गोरखपुर, निज संवाददाता । एफसीआई बिजली घर से राप्तीनगर न्यू उपकेंद्र को दी जाने वाली बिजली लाइन की भूमिगत केबल सोमवार रात लगभग 7:30 बजे कट गई, जिसकी वजह से उपकेंद्र बंद हो गया। इससे उपकेंद्र से जुड़े करीब 10 हज़ार उपभोक्ताओं के घरों में अंधेरा छा गया। क्षेत्र में टोरंटो कंपनी गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य करा रही है। रात करीब 7:30 बजे पाइप लाइन डालने के दौरान बरगदवा से स्पोर्ट्स कॉलेज रोड पर जालान की बाउंड्री के पास राप्तिनगर न्यू उपकेंद्र की इनकमिंग 33 केवी केबल कट गया। इस कारण राप्तीनगर न्यू उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों की बिजली चली गई। उपकेंद्र से जुड़े लगभग 10 हजार उपभोक्ता के घरों में अंधेरा छा गया। केबल कटने के बाद टोरेंटो कंपनी के कर्मचारी और लेबर मौके से फरार हो गए। देर रात तक बिजली कर्मी फाल्ट को दुरुस्त करने ...