धनबाद, जुलाई 4 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता जिले के 10 स्कूल-कॉलेजों ने अब तक इंटर व मैट्रिक की मार्क्सशीट जिला शिक्षा विभाग से प्राप्त नहीं की है। इनमें इंटर के नौ व मैट्रिक का एक संस्थान शामिल है। विभाग से मार्क्सशीट नहीं लेने के कारण स्कूलों में छात्र-छात्राओं के बीच सर्टिफिकेट का वितरण नहीं किया गया है। वहीं सर्टिफिकेट लेने के लिए विद्यार्थी अपने संस्थान का चक्कर लगा रहे हैं। स्कूलों की ओर से आज-कल का आश्वासन दिया जा रहा है। जिला शिक्षा विभाग में पिछले कई दिनों से मार्क्सशीट का वितरण हो रहा है। कई बार सूचना मिलने के बाद भी इन संस्थानों ने अंक पत्र समेत अन्य सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं किया है। इस कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। इनमें इंटर संस्थानों में गुरुनानक कॉलेज, आरएस मोर कॉलेज, टुंडी प्लस टू, कस्तूरबा निरसा, मॉडल स्कूल टुंडी, मॉडल स्कूल...