चाईबासा, नवम्बर 4 -- मझगांव।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगांव में मंगलवार को राष्टीय कुष्ठ रोगी खोज अभियान की सफलता को लेकर एक दिवसीय सहियाओ का प्रशिक्षण आयोजन किया गया. प्रखंड क्षेत्र के तीन कलस्टर के खैरपाल,पड़सा व कंका के सहियाओ को प्रशिक्षण दिया गया. वहीं, अस्पताल के एमपीडब्लू सह प्रशिक्षक हरि बोदरा ने बताया कि यह कार्यक्रम संभावित कुष्ठ रोगियों की खोज के लिए चलाया जायेगा. कहा कि प्रखंड़ क्षेत्र के सभी ग्राम व टोले में किसी भी में अगर कुष्ठ के लक्षण दिखाई दे तो सहिया अविलंब अस्पताल भेज कर उनका इलाज कराना सुनिश्चित करें. कुष्ठ रोग पूरी तरह ठीक होता है. यह रोग अभिशाप नहीं है. समय पर इलाज करने से यह पूरी तरह ठीक हो जाता है. कहा कि यह अभियान 10 से 26 नवंबर तक प्रखंड़ क्षेत्र ग्रामीण में चलाया जायेगा, जिसमें एक सहिया व एक पुरुष कार्यकर्ता रहे...