जामताड़ा, अक्टूबर 12 -- जामताड़ा। प्रतिनिधि कुष्ठ रोगियों की पहचान के लिए जिले में एलसीडीसी (लेप्रोसी केस डिटेक्शन कैंपेन) कार्यक्रम 10 नवंबर से 26 नवंबर 2025 तक चलाया जाएगा। अभियान की तैयारी को लेकर सोमवार को डीसी की अध्यक्षता में जिला स्तर पर बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय अधिकारी एवं अन्य संबंधित कर्मी भाग लेंगे। जहां डीसी अभियान को लेकर अब तक की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वहीं सभी प्रखंडों में टीम गठन, प्रशिक्षण, सर्वे एवं रिपोर्टिंग की रूपरेखा तय करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...