देवघर, फरवरी 9 -- देवघर,प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा सदर अस्पताल परिसर से शनिवार को फाइलेरिया विलोपन के उद्देश्य से एमडीए 2025 कार्यक्रम को लेकर जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ताकि शत प्रतिशत लोगों को फाइलेरिया मुक्ति अभियान को लेकर जागरूक किया जा सके। मौके पर डीसी ने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 10 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक लोगों को डीईसी एवं एलवेंडाजोल की दवा खिलाई जानी है। इसके तहत चिन्हित सभी आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, वार्ड कार्यालय आदि के फाइलेरिया बूथ पर दवा खिलायी जाएगी। साथ ही छुटे हुए व्यक्तियों को दवा वितरक यथा सहिया, सेविका एवं स्वयं सेवियों द्वारा घर-घर जाकर डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा ...