जामताड़ा, अगस्त 5 -- नारायणपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में मंगलवार को एमडीए/आईडीए कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण के माध्यम से एएनएम, सहिया साथी एवं स्वास्थ्य सहिया को फाइलेरिया उन्मूलन की जानकारी दी गई। वहीं प्रशिक्षकों ने बताया कि एमडीए/आईडीए अभियान के तहत 10 अगस्त से 25 अगस्त के बीच लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा डीइसी, आएवरमेटिव एवं एलबेन्डाजोल की खुराक खिलाई जाएगी। मौके पर सुकन्या सोरेन, नेहा कुमारी, पुतूल देवी, सोनामुनी सोरेन, सुनीता देवी, मोहिनी टुडू, उपासी देवी, काजोल मुर्मू, सुनीता हेंब्रम, फुदीन हांसदा, अंजू देवी, मोनिका कुमारी, हबीबा खातुन, कमलो देवी, हसीना बीबी, ललीता देवी, फुलमनी हेंब्रम, शकुंतला मरांड़ी, कलंकनी मरांडी, रेखा देवी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...