कटिहार, अगस्त 19 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार जिले के सभी सरकारी एवं सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन-2025 का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् द्वारा जारी आदेश के तहत परीक्षा अब 10 से 18 सितम्बर तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। संशोधित एसओपी के अनुसार पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक होगी। परीक्षा कार्यक्रम में पर्यावरण अध्ययन/सामाजिक विज्ञान, गणित, विज्ञान, संस्कृत, अंग्रेजी, हिन्दी/उर्दू/बांग्ला जैसे विषय शामिल हैं। वहीं कक्षा 1 और 2 के बच्चों के लिए हिन्दी/उर्दू/बांग्ला व अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित की जाएगी। राज्य स्तर से दिए गए निर्देशों के अनुसार सह-शैक्षिक गतिविधियों का...