लखनऊ, अप्रैल 24 -- प्रदेश में 24 अप्रैल से 10 मई तक "विश्व टीकाकरण सप्ताह" के दौरान 10 और 16 वर्ष के किशोरों को टिटनेस व डिप्थीरिया (टीडी) का टीका लगाने के लिए विशेष स्कूल आधारित अभियान शुरू हो गया है। यह अभियान 24 अप्रैल से शुरू होकर 10 मई तक चलेगा। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। अभियान के तहत 10 वर्ष (कक्षा 5) और 16 वर्ष (कक्षा 10) के बच्चों को टीडी-10 और टीडी-16 वैक्सीन दी जाएगी। यह टीकाकरण सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को स्कूलों में चलेगा, नियमित टीकाकरण सत्रों को छोड़कर। प्रमुख सचिव ने निर्देश दिए हैं कि जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ समन्वय कर स्कूलों की सूच...