उरई, अप्रैल 23 -- कालपी। संवाददाता टिटनेस तथा डिप्थीरिया की बीमारी पर नियंत्रित करने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में चिकित्सकों की मीटिंग आयोजित की गयी।जिसमें आगामी 24 अप्रैल से 10 मई तक टीकाकरण करने के लिए रणनीति बनाई गई। तहसील कालपी के कार्यालय में आयोजित मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के मुताबिक 10 वर्षों से 16 वर्ष तक के बच्चों, छात्र छात्राओं को स्कूलों में जाकर के चिकित्सकीय टीम के द्वारा टिटनेस तथा डिप्थीरिया की वैक्सीन का टीकाकरण करना जरूरी है। इसमें कोई भी बच्चा छूट न सके। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के चिकित्साधीक्षक डॉक्टर दिनेश गुप्ता ने बताया कि कालपी नगर में टीकाकरण अभियान चलाने के लिये स्वास्थ्य कर्मी एवं एएनएम की पांच टीम में गठित की गई है। उन्होंने भरोसा...