नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- कम बजट में नया स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो अब देर न करें। यहां हम आपको तीन जबर्दस्त एलईडी टीवी के बारे में बता रहे हैं। ये टीवी 10 हजार से 12 हजार रुपये के बीच की कीमत में आते हैं। इन टीवी में आपको बेस्ट-इन-क्लास डिस्प्ले और दमदार साउंड मिलेगा। ये टीवी बेहतरीन डिजाइन के साथ आते हैं। हम आपको जिन तीन टीवी के बारे में बताने वाले हैं, उनमें सैमसंग और टीसीएल के भी टीवी शामिल हैं। आइए जानते हैं इन टीवी के बारे में।TCL 79.97 cm (32 inches) Metallic Bezel-Less S Series FHD Smart Android LED TV 32S5500AF (Black) टीसीएल का यह टीवी अमेजन इंडिया पर 11,990 रुपये का मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो इस टीवी में आपको 1920 x 1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट क...