जौनपुर, फरवरी 28 -- जौनपुर,संवाददाता। राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग में जौनपुर महोत्सव को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की गई। तय किया गया कि जौनपुर महोत्सव 10 मार्च से 12 मार्च तक शाही किला में किया जाएगा। 10 मार्च को वृहद रूप में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से शादी करायी जाएगी। 11 मार्च को कवि सम्मेलन और 12 मार्च को राजकीय विभागों की प्रदर्शनी प्रस्तावित है। जौनपुर महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए रंगमंच प्रदान किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक छात्रों व स्थानीय कलाकारों के चयन को करेंगे। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि जनपद के समस्त अधिकारी एक मार्च को कलक्ट्रेट सभागार में पांच बजे पहुंचे। उस दिन बैठक की जाएगी। बाकी बचे...