बदायूं, मार्च 9 -- रेलवे प्रशासन ने होली के त्योहार पर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए कासगंज-छपरा होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। कासगंज-छपरा होली स्पेशल ट्रेन को संचालन 10 मार्च से होगा। वापसी में छपरा-कासगंज होली स्पेशल ट्रेन छपरा जंक्शन से 11 मार्च को कासगंज के लिए रवाना होगी। कासगंज-छपरा होली स्पेशल ट्रेन दोनों ओर से पांच फेरे चलेगी। इस ट्रेन के संचालन से बदायूं से पीलीभीत, गोला, लखीमपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, गोपालगंज, छपरा की ओर जाने वाले यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। रेलवे प्रशासन के अनुसार,ट्रेन संख्या 05092 कासगंज-छपरा होली स्पेशल ट्रेन का कासगंज से छपरा के लिए 10 से 24 मार्च तक पांच फेरे चलेगी। जबकि वापसी में यही ट्रेन छपरा से कासगंज के लिए 11 से 25 मार्च तक संचालित की जाएगी। वापसी में भी छपरा-कासगंज होल...