नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- सोमवार का दिन वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरों के लिए शानदार साबित हुआ है। कंपनी के शेयरों में इस उछाल के पीछे की वजह एक खबर को माना जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार टेलीकॉम डिपार्टमेंट के लिए एजीआआर मसले पर वोडाफोन की तरफ से किए गए केस की सुनवाई की तारीख तय हो गई है। इस मसले पर 19 सितंबर को सुनवाई की जाएगी। इस खबर ने आज कंपनी के शेयरों में तेजी लाई है। बीएसई में वोडाफोन आइडिया का शेयर आज बढ़त के साथ 7.73 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था। दिन में यह स्टॉक करीब 7 प्रतिशत की तेजी के साथ 8.21 रुपये के लेवल तक पहुंच गया। बता दें, पिछले एक महीने में वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 33 प्रतिशत की तेजी आई है। हालांकि, इसके बाद भी एक साल से शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 38 प्रतिशत का नुकसान हो चुका है। यह भी पढ़ें...