नई दिल्ली, जुलाई 29 -- Stock to Watch Today: सोमवार का दिन शेयर बाजार के लिए अच्छा नहीं रहा था। सेंसेक्स और निफ्टी में कल भारी गिरावट देखने को मिली थी। कमजोर तिमाही नतीजे, अधर में लटकी अमेरिका-इंडिया ट्रेड डील, आईटी सेक्टर में छंटनी और FPIs के द्वारा हो रही लगातार बिकवाली ने घरेलू बाजार को कमजोर कर दिया। कल 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 572.07 अंक या फिर 0.70 प्रतिशत की गिरावट के बाद 80,891.02 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 156.10 अंक या फिर 0.63 प्रतिशत की गिरावट के बाद 24,680.90 अंक पर बंद हुआ है। बता दें, यह लगातार चौथा कारोबारी दिन था जब घरेलू बाजार में गिरावट देखने को मिली। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार जियोजित इंवेस्टमेंट से जुड़े विनोद नायर कहते हैं, "घरेलू बाजार का सेंटीमेंट अब भी चिंताजनक बना हुआ है। कमजोर तिमाही नतीजे...