मुंगेर, अगस्त 10 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (महासंघ गोप गुट) के आह्वान पर मुंगेर कलेक्ट्रेट लिपिकीय संवर्ग के कर्मी अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। हड़ताल से पहले संघ के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इसके बाद मुंगेर के कंपनी गार्डन में बड़ी संख्या में कर्मचारी जुटे और धरना एवं प्रदर्शन किया। संघ की प्रमुख मांगों में लिपिकीय संवर्ग के वेतन एवं पदसोपान का पुनर्निर्धारण, गैर-संवर्गीय पदों के तर्ज पर राजपत्रित पदों पर प्रोन्नति, रिक्त पदों पर नियुक्ति, निःशुल्क आवास की व्यवस्था, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, दुर्घटना बीमा तथा गृह जिला में स्थानांतरण जैसे मुद्दे शामिल हैं। कर्मचारियों का कहना था कि, इन मांगों को लेकर कई बार सरकार को अवगत कराया गया...