पूर्णिया, अगस्त 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। समाहरणालय, अनुमंडल, प्रखंड एवं अंचल में कार्यरत समाहरणालय संवर्ग के सभी लिपिकों की 10 सूत्री मांगें लंबे समय से विभागीय स्तर पर लंबित पड़ी हैं। इन मांगों को लेकर बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी महासंघ (गोप गुट), बिहार, पटना द्वारा पूर्व में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन राज्य सरकार द्वारा इस पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया। राज्य सरकार की चुप्पी से नाराज महासंघ ने हाल ही में हुई राज्य स्तरीय बैठक में आंदोलन तेज करने का फैसला लिया। इसी के तहत शुक्रवार की शाम 7 बजे पूर्णिया में अनुसचिवीय क्लब, कचहरी रोड से एक विशाल कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च में दर्जनों लिपिकों ने भाग लेकर सरकार से अपनी मांगों पर जल्द निर्णय लेने की मांग की। कैंडल मार्च का नेतृत्व पूर्णिया जिला इकाई के संरक...