गिरडीह, सितम्बर 7 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भाकपा माले के द्वारा विकास संबंधित दस सूत्री मांगों को लेकर माले नेता विनय संथालिया ने शनिवार से नगर पंचायत कार्यालय के पास आमरण अनशन शुरू कर दिया है। इस क्रम मे सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद थे। इस दौरान संथालिया ने कहा कि नगर पंचायत प्रशासन नगरीय सुविधा उपलब्ध कराने की बजाय गरीब नगरवासियों से तरह-तरह के टैक्स वसूली पर ज्यादा जोर दे रही है। नगर का विकास कार्य ठप है तथा सफाई का काम भी सभी जगहों पर नहीं हो रहा है। सड़कों-नालियों का हाल भी बेहाल है। उन्होंने धनवार नगर पंचायत के इस कथित बदहाली के लिए स्थानीय विधायक पर भी सवाल खड़े किए। कहा कि विकास के नाम पर लूट मची है। उन्हें सात वर्षों के विकास का जवाब देना चाहिए। माले नेता ने राजाटोला छठ घाट में गंदे पानी को बंद करने...