दुमका, सितम्बर 25 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) लोकल कमेटी रामगढ के बैनर तले पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन सह सभा का आयोजन किया गया। सभा के बाद पार्टी के प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़ को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र समर्पित करने के पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़ के मुख्यालय के समक्ष कामरेड बाबूलाल देहरी की अध्यक्षता में एक सभा आयोजित की गई। सभा को संबोधित करते हुए दुमका जिला कमेटी सदस्य कामरेड अखिलेश कुमार झा ने कहा कि आज प्रदर्शन के माध्यम से 10 सूत्री मांग पत्र समर्पित किया गया है। कहा इस मांगों पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़ गंभीरतापूर्वक पहल कर उचित कार्रवाई कर जनता को राहत प्रदान करें अन्यथा पार्टी बाध्य होकर आगा...