किशनगंज, जुलाई 10 -- किशनगंज, संवाददाता। संयुक्त परिषद ऑफ पोस्टल कर्मचारियों के बैनर तले डाक कर्मचारी ने बुधवार को किशनगंज डाकघर के मुख्य द्वार के समीप अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर देश व्यापी एक दिवसीय हड़ताल पर बैठे। हड़ताल पर बैठे डाक कर्मचारियों ने बताया कि हमारी 10 सूत्री मांगे हैं, जिसमें पोस्ट ऑफिस एक्ट 2023 को समाप्त किया जाए, आठवां पे कमीशन कमेटी की नियुक्ति जल्द की जाए, पुरानी पेन्शन स्कीन स्कीम लागू की जाये, एन.पी.एस और यू.पी.एस पेन्शन स्कीम समाप्त की जाए, पेन्शन धारक कर्मचारियों को कम्युटेशन 15 वर्ष से घटाकर 12 वर्ष की जाए, समस्त कैडरो के खली पदों को भरा जाए, आरएमएस, एमएम और पोस्ट ऑफिसो के दफ्तरो को मर्जर करना और तोडना बन्द किया जाये, आरएमएस, एमएमएस के केडरो को जल्द से जल्द कैडर रिव्यू किया जाए आदि शामिल हैं। डाक कर्मचारियों ने ...