औरंगाबाद, अगस्त 8 -- बिहार अनुसूचिवीय कर्मचारी संघ संबद्ध- महासंघ गोप गुट के आह्वान पर सरकारी कार्यालयों के लिपिक शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। इससे अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड सह अंचल कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय समेत दाउदनगर के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप रहने की आशंका है। संघ के जिलाध्यक्ष भगवान पासवान, जिला सचिव योगेंद्र कुमार, जिला संयोजक दिनेश पटेल, अनुमंडल कार्यालय के नाजिर अजय कुमार सिन्हा, लिपिक संजय कुमार आदि ने बताया कि 10 सूत्री मांगों को लेकर वे अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर रहे हैं। उनकी प्रमुख मांगों में लिपकीय संवर्ग के ग्रेड वेतन एवं पदसोपान का पुनर्निर्धारण, गैर-संवर्गीय पदों की तर्ज पर योग्यता के आधार पर राजपत्रित पदों पर प्रोन्नति, कार्यभार के अनुपात में स्वीकृत पदबल में वृद्धि और रिक्त पदो...