पाकुड़, अगस्त 3 -- पाकुड़। प्रतिनिधि फेयर प्राईस शॉप डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले डीलरों ने शनिवार को पाकुड़ स्टेशन से समाहरणालय तक पैदल मार्च किया। रैली में जिले भर से दर्जनों की संख्या में डीलर शामिल हुए। डीलर एसोसिएशन अपने दस सूत्री मांगों के समर्थन में मार्च कर रहे थे। रैली समाहरणालय पहुंच कर धरना प्रदर्शन में तब्दील हो गया। जिलाध्यक्ष अब्दुस सलाम ने बताया कि कोरोना अवधि की बकाये कमीशन राशि के साथ मार्च 2023 सितम्बर, दिसम्बर 2024 से अगस्त 2025 तक के कमीशन की राशि का भुगतान अपडेट नहीं हुआ। उसी प्रकार झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के खाद्यानों का पिछले 18 माह से कमीशन का भुगतान नहीं होना भी बिक्रेताओं के लिए काफी आर्थिक संकट हो गया है। राज्य सरकार के संकल्प द्वारा लागू गंभीर बीमारी से ग्रस्त और लाचार बिक्रताओं के अनुज्ञप्ति को हस्तानान...