प्रयागराज, अगस्त 31 -- प्रयागराज, संवाददाता। कानपुर रोड उपखंड के अंतर्गत निर्माणाधीन 33/11 केवी उपकेंद्र नीवां की 11 केवी लाइन निर्माण कार्य के चलते सैनिक कॉलोनी, मधुबन बिहार, भोला का पुरा, रमन का पुरा एवं अबुबकरपुर फीडरों में एक सितम्बर से 10 सितम्बर तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उपखंड अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह कार्य 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि इस अवधि में पेयजल व अन्य आवश्यक सुविधाओं की पूर्व व्यवस्था कर लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...