प्रयागराज, अगस्त 13 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड श्रेणी के पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) की तिथियां घोषित कर दी हैं। यह परीक्षा 10 से 12 सितंबर के बीच होगी। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र और तारीख की जानकारी, साथ ही एससी/एसटी वर्ग के लिए ट्रैवल अथॉरिटी, परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। ई-काल लेटर परीक्षा से चार दिन पहले उपलब्ध होंगे। वर्ष 2024 में शुरू हुई इस भर्ती प्रक्रिया में धांधली रोकने और उम्मीदवारों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्र पर आधार आधारित बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण अनिवार्य होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को मूल आधार कार्ड या ई-वेरिफाइड आधार प्रिंटआउट के साथ आना होगा और यूआईडीएआई सिस्टम में आधार अनलॉक रखना होगा...