सिद्धार्थ, सितम्बर 14 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद । त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के सहिजवार गांव में एक अनोखी चोरी की वारदात चर्चा का विषय बनी हुई है। गांव निवासी गुरु प्रसाद पुत्र शालिकराम गुप्त ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 10 सितंबर की रात चोरों के डर से उन्होंने अपने सोने-चांदी के जेवरात घरवालों की जानकारी में भैंस के घारी में जमीन खोदकर छिपा दिए थे। सुबह जब परिजनों ने देखा तो सभी जेवर गायब थे। वहीं शनिवार की सुबह सभी जेवरात उसी स्थान पर रखे मिल गए। पीड़ित के अनुसार चोरी गए जेवरों में पांच पीस चांदी का पायल, तीन जोड़ा चांदी का पावजेब और दो जोड़ा सोने की चेन आदि शामिल थे। घटना के बाद परिवार दहशत में था लेकिन आश्चर्यजनक रूप से घटना के तीन दिन बाद 13 सितंबर की सुबह नौ बजे सभी जेवर उसी स्थान पर वापस रखे मिले जहां से चोरी हुई थी...