मुजफ्फरपुर, मई 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू को मिले 60 लाख रुपये 10 साल से बैंक के खाते में पड़े हैं। यह राशि विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग से जूलॉजी और गणित विभाग को वर्ष 2015 में मिली थी। इस राशि से गणित और जूलॉजी विभाग का विकास करना था। दोनों विभागों में नये उपकरण लाये जाने थे, लेकिन यह राशि बैंक से विभाग तक नहीं पहुंची। सूत्रों ने बताया कि विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग से जूलॉजी और गणित विभाग के लिए 50-50 लाख की राशि स्वीकृत हुई थी। इस राशि में पहली किस्त के रूप में विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग ने 30-30 लाख रुपये बीआरएबीयू को भेजे। इस राशि को विभाग में भेजा जाना था, लेकिन विवि के अधिकारियों ने इसे बैंक में जमा कर दिया। इसके बाद जूलॉजी विभाग और गणित विभाग के हेड रिटायर हो गये। जिस रजिस्ट्रार के समय यह राशि मिली थी, वह भी सेवा ...