नई दिल्ली, जनवरी 15 -- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आईपीओ को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। दरअसल, पूंजी बाजार नियामक सेबी (SEBI) चेयरमैन तुहिन कांता पांडे ने गुरुवार को कहा कि भारत के मार्केट रेगुलेटर ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अनुचित मार्केट एक्सेस मामले में सेटलमेंट एप्लीकेशन पर सैद्धांतिक रूप से सहमति दे दी है। इससे NSE के लंबे समय से लंबित आईपीओ की राह आसान होने की उम्मीद बढ़ गई है। बता दें कि NSE भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है और यह दुनिया का सबसे सक्रिय डेरिवेटिव्स एक्सचेंज भी माना जाता है। NSE वर्ष 2016 से शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने की कोशिश कर रहा है लेकिन नियामकीय अड़चनों के कारण इसका आईपीओ अब तक टलता रहा है।सरकार ने दी बड़ी मंजूरी तुहिन कांत पांडेय ने यह भी बताया कि भारत सरकार ने NSE में 2.5% हिस्सेदारी घटाने को मंजूरी दी ह...