नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- राज्यसभा में मंगलवार को आम आदमी पार्टी की सदस्य स्वाति मालीवाल ने आवारा पशुओं की समस्याओं का मुद्दा उठाते हुए मांग की कि देश के प्रत्येक जिले में पशु चिकित्सालय, शरण स्थल और सारे उपकरणों से सुसज्जित एम्बुलेंस की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके साथ ही दिल्ली सरकार द्वारा 10 साल में 7 लाख कुत्तों को स्टेरिलाइज करने के दावे पर भी सवाल किया।कुत्तों का हो स्टेरिलाइजेशन और टीकाकरण शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए मालीवाल ने कहा कि समाज में संचालित गैर कानूनी दूध डेरियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक वर्ष में देश भर के 70 प्रतिशत कुत्तों का बंध्याकरण और टीकाकरण किया जाना चाहिए। इसके बाद उन्होंने दिल्ली सरकार के दावे का जिक्र करते हुए सवाल किया।दिल्ली सरकार के दावे पर मालीवाल का सवाल मालीवाल ने कहा- "दिल्ली सरकार क...