नई दिल्ली, जनवरी 24 -- दुनिया की धाकड़ कंपनियों में से एक Nvidia Corporation ने स्टॉक एक्सचेंज की दी जानकारी में बताया है कि उनके एक डायरेक्टर Persis Drell बोर्ड से हटने का फैसला किया है। पिछले एक दशक में Persis Drell की कंपनी में होल्डिंग ने 22000 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बता दें, Nvidia Corporation ने 23 जनवरी को यूनाइटेड स्टेट्स सिक्यरिटीज एंड एक्सचेंज कमिशन को यह जानकारी दी है। बोर्ड के डायरेक्टर ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है। सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार Persis Drell के पोर्टफोलियो में बीते 10 साल में 22000 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। उनके पास 143000 शेयर हैं। जिसकी कुल वैल्यू 26 मिलियन डॉलर है। बता दें, चिप बनाने वाली कंपनी Nvidia Corporation की वैल्यू 4 ट्रिलियन डॉलर की है। यह भी पढ़ें- डिफेंस कंपनी को मिल...