लखनऊ, दिसम्बर 19 -- यूपी की योगी सरकार नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है। अगले साल डेढ़ लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के साथ ही दस साल में दस लाख सरकारी नौकरी का रिकॉर्ड बन जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने प्रदेश के विभिन्न विभागों के खाली पदों की जानकारी मांगी। सूत्रों की मानें तो योगी सरकार वर्ष 2026 में पुलिस और शिक्षा विभाग में करीब 50-50 हजार पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी करेगी। इसके साथ ही राजस्व में 20 हजार पदों पर भर्ती करेगी जबकि कारागार, आवास विकास, बाल विकास पुष्टाहार, स्वास्थ्य विभाग में खाली पदों पर भी भर्ती करेगी। अलग-अलग विभागों में भर्ती प्रक्रिया की विज्ञापन जारी करने के काम अंतिम चरण में हैं। कुछ विभागों में भर्ती प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने स...