झांसी, अक्टूबर 24 -- यूपी के झांसी जिले में पति-पत्नी का हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। उल्दन थाना क्षेत्र के गांव पलरा में धार्मिक अनुष्ठान व बकरे की बलि को लेकर विवाद हो गया। जिसमें 10 साल बाद मायके से ससुराल आई महिला ने बीच सड़क पर पति का तमाशा बना दिया। महिला के साथ आए उसके भाई और बहनों ने भी मौके का फायदा उठाया और जीजा को पीट दिया। बीच सड़क पर हो रहे इस हंगामे का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि 'हिन्दुस्तान' ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई की है। गांव पलरा निवासी मुकेश श्रीवास की करीब 13 साल पहले महोबा की रिंकी श्रीवास से शादी हुई थी। उसने आरोप लगाया कि वह कुछ समय बिताने के बाद वह ससुराल चली गई। तब से वह अपने मायके में रह रही थी। करीब 10 के बाद गुरुवार की दे...