नई दिल्ली, जनवरी 22 -- देहरादून में दिवंगत वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश सूरी के भाई राज सूरी के मेडिकल स्टोर में करीब दस साल पहले हुई चोरी के मामले में अब एक बार फिर पुलिस को जांच शुरू करनी होगी। देहरादून की एक अदालत ने पुलिस द्वारा लगाई गई अंतिम रिपोर्ट (एफआर) को खारिज करते हुए मामले में दोबारा विवेचना के आदेश दिए हैं। इसके बाद कोतवाली नगर पुलिस एक बार फिर चोरों की तलाश में जुटेगी। यह मामला वर्ष 2016 का है। कांवली रोड स्थित राज सूरी के मेडिकल स्टोर और उससे सटे अधिवक्ता राजेश सूरी के कार्यालय में चोरी की घटना हुई थी। चोर मेडिकल स्टोर से 15 से 20 हजार रुपये नकद के साथ-साथ अधिवक्ता राजेश सूरी की कुछ महत्वपूर्ण फाइलें भी ले गए थे। घटना के बाद कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया था। यह भी पढ़ें- खुद को आग लगाकर देहरादून के युवक ने आत्मदाह किया, सुस...