इंदौर, जनवरी 1 -- मध्य प्रदेश के इंदौर में जहरीले ने कई मासूम जिंदगियां निगल लीं। इसमें एक परिवार ने 10 साल बाद पैदा हुए 6 महीने के बेटे को भी खो दिया। इस घटना की जानकारी देते हुए परिजनो ने बताया कि बीते 26 दिसंबर को दूषित पानी पीने की वजह से बच्चे को डायरिया हो गया था। डायरिया होने के बाद बच्चे को लेकर अस्पताल गए तो उसे बुखार भी आ गया था। दवा लेकर जब परिजन घर पहुंचे तो तीन दिन बाद बच्चे की मौत हो गई।अचानक तेज बुखार आया और बुझ गया घर का चिराग इस घटना की जानकारी देते हुए बच्चे के पिता सुनील साहू ने बताया कि उनके बच्चे को डायरिया और बुखार हुआ था। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने दवा दी और बच्चे को लेकर घर आ गए। घर आने के बाद बच्चा दो दिन तक एकदम ठीक था, लेकिन 29 दिसंबर को अचानक तेज बुखार आ गया और बच्चे की मौत हो गई। पिता ने बताया...