नोएडा। हिन्दुस्तान, जून 11 -- नोएडा फेज-2 थाने की पुलिस ने गेझा गांव से लापता हुए लड़के को 10 साल बाद सकुशल बरामद कर उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया। कटी अंगुली और चेहरे पर दाग से उसकी पहचान हुई। परिजनों ने उसे सलामत देखा तो थाने में ही वे खुशी से रोने लगे। दिल्ली के बदरपुर निवासी राजमिस्त्री मंगल कुमार ने बच्चे को चोरी किया था। मैनपुरी के पलिया गांव निवासी रघुवीर मिश्रा पत्नी अनीता और अपने दो बेटों अंशुल और हिमांशु के साथ वर्ष 2015 में गेझा गांव में किराये का कमरा लेकर रहते थे। वह गार्ड की नौकरी करते थे। 6 नवंबर 2015 को सेकेंड क्लास में पढ़ने वाला उनका 7 वर्षीय छोटा बेटा हिमांशु गांव के प्राइमरी स्कूल गया था। वह देर शाम तक घर नहीं लौटा। कई दिन तक हिमांशु नहीं मिला तो उसके पिता ने फेज-2 थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस की दो ट...