नई दिल्ली, फरवरी 13 -- दिल्ली की कार्यवाहक सीएम आतिशी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला। उनका दावा था कि 8 फरवरी के बाद से दिल्ली में कई घंटे बिजली गुल रहती है, जिस कारण लोगों को 10 साल बाद इनवर्टर खरीदने पड़ रहे हैं। अब उनके इस दावे पर दिल्ली बीजेपी ने एक वीडियो पोस्ट किया है। भारतीय जनता पार्टी ने आतिशी के दावे को झूठा बताते हुए 2022 में का एक वीडियो अटैच किया है। उस वीडियो में बताया गया कि 2022 में भी आम आदमी पार्टी की सरकार के रहते पावर कट लगते थे और लोग इनवर्टर खरीदते थे। बीजेपी ने लिखा कि इन्हें समझ नहीं आ रहा है कि दिल्ली की जनता इनके झूठ की दुकान बंद कर चुकी है।आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा था? दिल्ली की एक्टिंग सीएम आतिशी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि BJP ने तीन दिनों में ही दिल्ली को उत्...