नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- अपने सपनों की गाड़ी लेने के लिए दस साल का इंतजार, और फिर एक घंटे के अंदर ही नई चमचमाती फरारी का जलकर राख हो जाना। जापान के एक शख्स की कहानी सुनकर आप उसके ग़म का अंदाजा भी नहीं लगा सकेंगे। दरअसल बीते दिनों 33 वर्षीय हॉनकॉन ने दस साल पैसे जोड़-जोड़कर रखने के बाद अपनी पसंदीदा गाड़ी फेरारी 458 स्पाइडर खरीदी। हालांकि बदकिस्मती से वह इसे महज कुछ मिनट ही चला पाए थे कि अचानक गाड़ी की इंजन में आग लग गई और उनका सपना टूट गया। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर उन्होंने बताया कि किस तरह डिलीवरी के एक घंटे बाद ही उसकी गाड़ी जल गई। निराश हॉनकॉन ने लिखा, "मुझे लगता है कि पूरे जापान में मैं ही एक ऐसा इंसान हूं जिसके साथ ऐसा हुआ।" उन्होंने इस फेरारी 458 स्पाइडर के लिए 43 मिलियन येन यानी लगभ...