नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- Shadowfax technologies ipo: लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास अपडेटेड दस्तावेज दाखिल किये हैं। नए दस्तावेजों के मसौदे के अनुसार, आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की जाएगी। ओएफएस के तहत फ्लिपकार्ट इंटरनेट, एट रोड्स इन्वेस्टमेंट्स, न्यूक्वेस्ट एशिया फंड, नोकिया ग्रोथ पार्टनर्स, आईएफसी, मिरे एसेट, क्वालकॉम एशिया पैसिफिक, और स्नैपडील के संस्थापक कुनाल बहल और रोहित बंसल अपने कुछ शेयर बेचेंगे। बता दें कि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी और जेएम फाइनेंशियल इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।क्या ...