नई दिल्ली, जून 11 -- Meesho IPO: फ्लिपकार्ट की तरह अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो भी आईपीओ लाने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी आने वाले हफ्तों में सेबी को गोपनीय रूप से आवेदन दे सकती है। 10 आईपीओ के जरिए कंपनी 700 से 800 मिलियन डॉलर जुटाने की कोशिश कर सकती है। बता दें कि बेंगलुरु की इस कंपनी को सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प का समर्थन है।मीशो ने बदला है नाम ये खबर ऐसे समय में आई है जब मीशो ने पब्लिक कंपनी बनने के लिए अपना नाम बदल लिया है। इस ई-कॉमर्स स्टार्टअप ने अब अपना नाम मीशो प्राइवेट लिमिटेड से बदलकर 'मीशो लिमिटेड' कर लिया है। कंपनी के बोर्ड ने इस महीने की शुरुआत में आयोजित अपनी असाधारण आम बैठक में नाम परिवर्तन को मंजूरी दे दी है। आईपीओ के लिए पहला कदम बता दें कि नाम बदलने की प्रक्रिया को कंपनियों के आईपीओ का पहला कदम माना जाता है। इसी वजह ...