प्रयागराज, जनवरी 11 -- प्रयागराज। अपनों से बिछड़ने के बाद 10 साल की शिवानी पुलिस की सुरक्षा में रात गुजारी। अपनो से बिछड़ने के बाद शुक्रवार सुबह माघ मेला स्थित भूले-भटके शिविर पहुंची थी। शिवानी शनिवार शाम तक भूले-भटके शिविर में रही, लेकिन उसके परिवार और घर का पता नहीं चल पाया। पूछने पर शिवानी ने बताया कि वह मौसी के साथ सामान बेचने के लिए दिल्ली से यहां आई। वह दिल्ली का कोई पता नहीं बता पाई। शनिवार शाम शिवानी को दारागंज थाने को सौंप दिया गया। शिवानी शुक्रवार और शनिवार को भूले-भटके शिविर में रही। शिविर में ड्यूटी दे रही पुलिस ने दूसरे दिन शिवानी से बात की तो उसने अपनी मौसी का नाम सोनी देवी बताया। कई बार पूछा गया तो उसने माता का नाम रोशनी और पिता का नाम शिवशंकर बताया। शिवानी ने यह भी बताया कि उसका गांव प्रतापगढ़ में है, लेकिन मौसी के साथ दिल...