अलीगढ़, जनवरी 20 -- जट्टारी, संवाददाता। यमुना एक्सप्रेस-वे के पुल के नीचे कूड़े के ढेर के पास एक बुजुर्ग को तड़पते हुए देखकर राहगीरों के होश उड़ गए। बिहार निवासी दीपक ने खुलासा किया कि 10 साल तक जेवर के छतांग गांव में एक मालिक के लिए भैंसों का चारा काटने और दूध निकालने का काम किया, लेकिन पैर टूटने पर मालिक ने आधी रात को उसे लावारिस छोड़ दिया। रविवार को राहगीरों ने यमुना एक्सप्रेस-वे के जट्टारी क्षेत्र में सरोल गांव के समीप पुल के नीचे कचरे ढेर पर पड़े हुए बुजुर्ग को देखा। उन्होंने तुरंत 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची टप्पल थाने की पुलिस ने एम्बुलेंस से दीपक को रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टप्पल पहुंचाया। अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार ने बताया कि बुजुर्ग की हालत नाजुक थी। उन्होंने भूख लगने के कारण कचरा खाया था। हमने न केवल इलाज ...