हरिद्वार, नवम्बर 26 -- हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में मंगलवार को सड़क हादसे में दस वर्षीय बच्ची मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बच्ची घर के सामने साइकिल चला रही थी और तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी थी। पुलिस को दी गई शिकायत में शीतला मां विहार कॉलोनी मिस्सरपुर निवासी वीरेंद्र कुमार चौहान ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी शगुन चौहान रोज की तरह घर के बाहर साइकिल चला रही थी। तभी तेज गति से आई कार ने नियंत्रण खोते हुए सीधे साइकिल में टक्कर मार दी। शगुन सड़क पर जा गिरी और गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और भागने का प्रयास कर रहे कार चालक अश्वनी कुमार निवासी शिवानी बेकरी के पास जगजीतपुर को दबोच लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...