मथुरा, मई 20 -- जिला सहकारी बैंक लिमिटेड प्रबन्ध समिति की सोमवार को हुई बैठक में कम वसूली पर वेतन रोकने एवं नाबार्ड के निर्देश के अनुपालन में बैंक द्वारा तैयार की गई नीतियों का अनुमोदन किया। अध्यक्ष निरंजन सिंह धनगर ने अध्यक्षता करते हुए कृषक हित में अधिकाधिक वसूली एवं निक्षेप लक्ष्यों की पूर्ति करने की अपेक्षा की। लक्ष्यपूर्ति न करने वालों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए। वहीं चौथ वसूली के आरोप में जेल में निरुद्ध बैंककर्मी की आगरा जेल अधीक्षक से प्राप्त सूचना पर निलंबन का अनुमोदन किया गया है। इसमें राया, नंदगांव, नौहझील, बल्देव, सौंख एवं फरह में कम वसूली पर मई माह का वेतन रोकने के नोटिस देने व बाजना, राया, वृंदावन, मंडीयार्ड, सादाबाद, सहपऊ, बिसावर, बल्देव, छाता एवं नंदगांव को निक्षेप लक्ष्यों की पूर्ति न करने पर मई माह का वेतन रोकने के आदे...