नई दिल्ली, फरवरी 8 -- दुनिया का शायद ही कोई जोड़ा ऐसा होगा, जो आपस में झगड़ा न हो। बल्कि लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप या शादीशुदा जोड़ों में तो हर रोज़ झगड़े का एक नया कारण मौजूद होता है। छोटी-मोटी नोकझोंक या नाराज़गी का अर्थ प्यार का खत्म हो जाना नहीं है। बल्कि मसलों को सुलझा कर एक-दूसरे का साथ निभाते चलना है जिंदगी है। वैलेंटाइन्स वीक में अगर आप भी किसी बात को लेकर एक-दूसरे से मुंह फुलाए घूम रहे हैं, तो चिल करें, क्योंकि ऐसा करने वाले आप अकेले नहीं है। यहां हैं हम उन मसलों के बारे में बात कर रहे हैं, जिन पर ज्यादातर जोड़े झगड़ते हैं। अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - 10 सबसे सामान्य कारण जिन पर ज्यादातर जोड़ों में हाेता है झगड़ा, क्या आप भी इन्हीं मसलों में उलझे हैं सेहत संबंधी अन्य जानकारियों के लिए लॉग इन करें - हेल्थ शॉट्स हिन्दी

हि...